//व्यंग्य-प्रमोद
ताम्बट//
भारतीय अर्थव्यवस्था एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें न कोई ‘अर्थ’ है और न कोई ‘व्यवस्था’। यह एक ऐसी अर्थव्यवस्था है जिसका ‘अर्थ’ व्यवस्था के ऊपर और ‘व्यवस्था‘ अर्थ के ऊपर चढ़ कर बैठी हुई होती है। यह वैसा ही है जैसा कि यह सवाल-
लाड़ी है कि साड़ी है, साड़ी है कि लाड़ी है। लाड़ी ऊपर
साड़ी है, साड़ी ऊपर लाड़ी है।
बहरहाल, भारतीय
अर्थव्यवस्था पूँजीपतियों की तिजोरी में नहीं बल्कि रेल की पटरियों पर रहती है।
पटरियों पर रहती है इसीलिए तो अक्सर पटरी से उतरी रहती है। पटरियों से नीचे वह ज्यादातर
खेतों को रोंदती हुई चलती है। इसीलिए भारतीय किसान हर वक्त इस भारी-भरकम अर्थव्यवस्था
के बोझ तले आत्महत्या करता रहता है।
पटरियों पर रहती है लेकिन इसे आप रेल नहीं कह सकते। क्योंकि
कभी-कभी तगड़ा सरकारी पैकेज पाकर अर्थव्यवस्था तो पटरी पर लौट आती है परन्तु
रेल बेपटरी होकर कभी पटरी पर नहीं लौटती। सीधे कबाड़खाने पहुँचकर किलो के भाव में
तुल जाती है।
अर्थव्यवस्था कभी-कभी आसमान में भी चलती है परन्तु वहाँ
पटरियाँ न होने के कारण वह दिशाहीन होकर भटक जाती है और सीधे सड़क पर आ जाती है। न
न, इसका यह मतलब नहीं है कि पी.डब्लू.डी. ने आसमान में भी सड़कें बनाई हैं। वह दरअसल हमारे देश की
उबड़खाबड़ सड़कों पर आ गिरती है। उठाने जाओ तो बुरी तरह सड़क से चिपक जाती है,
जैसे सड़क पर गिरा मोबिल ऑइल, जिस पर से
आमजनता और अक्सर सरकार भी, दोनों फिसल-फिसल कर गिरते रहते
हैं। उठते हैं फिर गिरते हैं।
सड़क पर आ गिरी अर्थव्यवस्था को वापस खींचकर पटरियों पर
लाना बेहद दुष्कर और लगभग असंभव सा कार्य हो जाता है। बिना अनुभवी और सक्षम
ड्रायवर के यह कतई संभव नहीं होता। ड्रायवर की जगह अगर भटियारे को यह काम सौंप
दिया जाएगा तब तो स्वाभाविक है कि सड़क पर रायता ही फैला हुआ मिलेगा। जैसा कि इन
दिनों फैला हुआ है।
अर्थव्यवस्था रायते सी फैली हुई ही नहीं बल्कि उस मिल्क
आइसक्रीम केंडी की तरह भी होती है जो फ्रिजि़ंग तापमान से मुक्त होते ही पिघलकर लोंदे
की शक्ल में बहने लगती है और बच्चे उसकी खाली डंडी हाथ में लिए घूमते रहते हैं।
बीच-बीच में आइसक्रीम की सूनी डंडी को ही चाट लेते हैं। कुछ देर तक तो अर्थव्यवस्था
स्वादिष्ट लगती रहती है, फिर आइसक्रीम की डंडी की फाँसें चीभ में
चुभने लगती हैं।
इन दिनों अर्थव्यवस्था चुसे हुए आम सी हो गई है। अर्थशास्त्री
यह कयास लगाते रहते हैं कि इसे आखिर कौन चूस गया है। जनता चूस गई है या कोई और।
सच्चाई यह है कि आम जनता तक तो आम कभी पहुँचता ही नहीं है, चूसना तो बहुत दूर की बात है। दरअसल आम को तो खुद आम का पेड़ ही
चूस कर खा गया होता है। कह सकते हैं कि अर्थव्यवस्था उस भक्षक वृक्ष के समान है
जिसके फूल पत्ते और फल खुद वह वृक्ष ही खा जाता है। बाकी एक ठूँट बचा रह जाता है
जिसे देख-देखकर अर्थव्यवस्था के विद्वान लेक्चर झाड़ते रहते हैं।
अर्थव्यवस्था के ‘अर्थ’ का अर्थ है व्यापक अनर्थ और अर्थव्यवस्था
के ‘व्यवस्था’ का अर्थ है व्यापक
दुर्व्यवस्था। इस अनर्थ और दुर्व्यवस्था में अर्थव्यवस्था की व्यवस्था
चौपट है। ऐसी व्यवस्था का आखिर क्या अर्थ है जो ‘अर्थ’ और ‘व्यवस्था’ विहीन हो।
-0-
अर्थव्यवस्था की अनर्थ व्यवस्था की सारी कलई खोल कर रख दी आपने सर | बहुत धारदार
जवाब देंहटाएंधन्यवाद अजय। आभार।
हटाएं