शुक्रवार, 10 जुलाई 2020

भाँति भाँति के फेस मास्क


//व्यंग्य-प्रमोद ताम्बट//

आ गए, आ गए, आ गए, मल्टी स्पेशियलिटी, मल्टीपरपज़ फेस मास्क आ गए । शानदार डिज़ाइनर मास्कों की बेहतरीन रेंज आकर्षक दामों में। हमारे फेस मास्कों को लगाने से कोरोना के नाक-मुँह में घुसने का खतरा तो खत्म हो ही जाता है, एक से एक बेहतरीन सुविधाएँ भी मिलती हैं।
रेंज का पहला मास्क मुँह में इनबिल्ट टाइप का होता है और हनुमान जी के मुँख की तरह प्रभाव उत्पन्न करता है जिससे आप खुद भी रामभक्त नज़र आते हैं और हनुमान भक्तों के पूज्य भी हो जाते हैं। इनबिल्ट होने के कारण इसके बाजू से कोरोना तो क्‍या कोरोना को छूकर आई हवा भी प्रवेश नहीं कर सकती।
दूसरे मास्क में यह सुविधा है कि आप जो कुछ भी खाते हैं, जैसे गुटखा-तमाकू या प्याज़-मूली, उसका स्वाद आपके मुँह के अन्दर ही सुरक्षित रहता है। दूसरों को उसकी खुशबू-बदबू का आनंद उठाने का मौका नहीं मिलता। पायरिया के मरीज़ों को इससे बहुत ही फायदा है। मुँह की बदबू मुँह में ही भ्रमण करती रहती है, बाहर नहीं आती। प्रेमिका वगैरह के सामने मास्क हटाने की ज़रूरत नहीं पड़ती क्योंकि हमारे इस मास्क में ज़िप भी लगी हुई है। मास्‍क के सेन्टेड होने के कारण पायरिया की बदबू का प्रेमिका को एहसास ही नहीं हो पाता। सबसे शानदार फीचर इस मास्क का यह है कि बीवी से छुपकर दारू पीने वालों के लिए यह एक वरदान की तरह है। पी कर बीवी के बगल में भी बैठ जाओंगे तब भी उसे पता नहीं चलेगा।
तीसरे टाइप का मास्क उधार खाकर बैठने वालों के लिए बेहद उपयोगी है, क्योंकि इस मास्क से नब्बे प्रतिशत चेहरा ढक जाता है। किसी के पहचानने का प्रश्‍न ही नहीं उठता है। उधारी माँगने वाले यदि ज़्यादा ही चतुर हों तो उनको चकमा देने के लिए हमने दाढ़ी वाले मास्क, मूँछ वाले मास्क, या अड़ोसी-पड़ोसी लोगों के जबड़े-बत्तीसी की डिज़ाइन के मास्क भी बना कर देने की स्कीम चलाई है।
चौथी किस्म के मास्क हैं लोकप्रिय हस्थियों के चेहरों के मास्क। जैसे मोदी-शाह मास्क, सोनिया-राहुल मास्क, शाहरुख-सलमान-बच्चन मास्क, दिपिका-कंगना मास्क इत्यादि। विशेष आर्डर पर हम ट्रम्प और जिनपिंग का मास्क भी उपलब्ध करा सकते हैं। परन्‍तु दोनों मास्‍क धारियों के लड़ पड़ने का खतरा देखकर ऐसा करते नहीं है।
राजनेताओं के लिए हमारा पाचवाँ मास्क बहुत उपयोगी हैं। लगाकर खुले आम घूमते रहो, जनता पहचानेगी ही नही तो विकास का हिसाब-किताब भी नहीं मांग पाएगी। पार्टी के किसी काम्पीटीटर का केरियर बरबाद करने के लिए हुबहु उसके चेहरे का मास्क भी तैयार कर दिया जाता है, ताकि उसे लगाकर, विरोधी पार्टी के दफ्तर में घुसने का विडियों बनाकर वायरल किया जा सके।
एक मास्क तो हमने ऐसा इन्ट्रोड्यूज़ किया है जिसे लगाकर किसी को भी मुँह पर ही गंदी-गंदी गालियाँ दी जा सकती हैं। उस मास्क में गालियाँ छनकर अन्दर ही रह जाती है और बाहर सिर्फ चापलूसी वाले अच्छे-अच्छे शब्द ही निकलते हैं। इससे सिर फुटव्वल का खतरा नहीं उत्पन्न होता और भड़ास भी निकल जाती है।
हमने इकोफ्रेंडली मास्क भी बनाया है जो कि पेड़ के पत्तों इत्यादि से बना हुआ है। सड़क पर फेंक देने से इसे गाय-बकरी खा लेती हैं और पर्यावरण की रक्षा हो जाती है। आने वाले समय में हमें न जाने कितने मास्‍क सड़कों पर फेंकना पड़ें, उस लिहाज़ से यह बहुत उपयोगी है।
एक मास्क तो हमने इतना ज़बरदस्त बनाया है मत पूछिए। इसे कोरोना के खतरे से बचाव के साथ-साथ खाया भी जा सकता है। भूख लगने पर मुँह पर बंधे-बंधे ही आप इसे खा ले सकते हैं और वेज-नानवेज फास्ट फूड के सैंकड़ों अलग-अलग टेस्टों में इसका लुत्फ उठाया जा सकता है। भूख की भूख मिटेगी और रोज़ नया मास्क लगाने का उत्साह रहेगा। एक ही मास्क धो-धोकर चढ़ा लेने के खतरों से सामना नहीं होगा।
एक अनोखा मास्क हमने बाज़ार में ऐसा भी उतारा है जिसमें सामने वाला अपनी शक्ल देखकर कंघी कर सकेगा। इसी को मोबाइल स्क्रीन की तरह विकसित करने की हम कोशिश कर रहे हैं ताकि कोई भी सामने बैठकर अपना फेसबुक वाट्सअप स्टेटस देख सके।
एक मास्क हमारे पास ऐसा है जो अपने आप आपके कपड़ों के मैच का बन जाता है। आप नीली शर्ट पहनोगे तो वह नीला बन जाएगा और लाल शर्ट पहनने से लाल। लड़कियों के लिए तो इसमें प्रिंट मैच का आप्‍शन भी मौजूद है और लिपिस्टिक दर्शन के लिए ट्रांसपिरेंट खिड़की का प्रबंध भी होगा।
आइये, आइये, आइये। एक से एक बढि़या फेस मास्क खरीदकर लगाइये, कोविड 19 के साथ-साथ अपने पड़ोसी को भी हराइये और महामारी को अवसर बनाइये।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें